Header Ads Widget

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसके रहस्य What is Network Marketing in Hindi? Its Secrets



 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसके रहस्य What is Network Marketing in Hindi? Its Secrets


Do you want to know Best Network Marketing success tips in Hindi?

क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ना चाहते हैं?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में MLM(Multi Level Marketing) की पूरी जानकारी देंगे जिसे कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग(Networking Marketing) कहते हैं तो कुछ लोग चैन सिस्टम बिज़नेस (Chain System Business) या तो कुछ लोग पिरामिड स्कीम(Pyramid Scheme) कहते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के विषय में लोगों के मन में कई प्रकार के प्रश्न होते हैं?

क्या यह व्यापार एक बड़ा घोटाला है?

क्या इस बिज़नेस में लोगों को बस लूटा-ठगा जाता है?

क्या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से हमें जुड़ना चाहिए?

आज हम इस पोस्ट में आपको इसी प्रकार के कई नेटवर्क मार्केटिंग पर आपके सवालों का जवाब देंगे जिससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझने में आसानी होगी।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसके रहस्य What is Network Marketing in Hindi? Its Secrets

नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम क्या है? What is Network Marketing or MLM in Hindi?

नेटवर्क मार्केटिंग या MLM एक सोचा समझा बिज़नेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी मदद से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयाँ अपने उत्पादों(Products) को बेचते हैं। अगर हम देखें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस या उद्योग है।

परंतु कुछ झूठे और धोखेबाज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के कारण नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम हो गया है। कुछ MLM कंपनियां लोगों के पैसे लूटकर घोटाला कर देती है जिसके कारण सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का नाम बदनाम हो जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर सामान(उत्पाद) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग की नकारात्मक छवि Negative Image of Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को नकारात्मक तरीके से देखे जाने के दो मुख्य कारण – लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से क्यों जुड़ना नहीं चाहते हैं?

कई कंपनियां आती हैं अपने बाइनरी प्लान(चैन सिस्टम प्लान) लोगों को दिखा कर उन्हें लुभाती है और रातों-रात उनके पैसे लेकर भाग जाती है।

दूसरे वह लोग जिन्हें नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों मैं असफलता मिली होती है वह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से अलग होने के बाद ऐसे कंपनियों के विषय में नकारात्मक बातें करते हैं और निंदा भी क्योंकि वह सफल नहीं हो पाए, इसलिए वो चाहते हैं की आप भी सफल ना हो पायें।

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को कैसे चुने? How to Choose a Network Marketing company?

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने से पहले आपको उस कंपनी के विषय में कुछ मुख्य चीजों को जनना बहुत आवश्यक हैं जिनके विषय में हमने नीचे बताया है –



1. कंपनी का सिद्धांत क्या है? The Company’s Principle

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने से पहले आपको यह जानना होगा कि उस कंपनी का सिद्धांत क्या है? आपको यह समझना होगा की कंपनी लोगों को किस प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करती है।

आपको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि क्या सच में उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के उत्पादों से लोगों को फायदा मिलेगा। ऐसी कंपनी जिसका कोई बेहतर प्रॉडक्ट ना हो और बिना किसी सिद्धांत के अगर वह कंपनी मात्र लोग जोड़ने और करोड़पती होने के सपने दिखाएं तो उनसे दूर ही रहें क्योंकि ऐसी कंपनियां ज्यादा दिन नहीं चलती हैं।

2. उस कंपनी में लोगों कैसे हैं? Understand Peoples in that Company

ऐसी कई अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है जिनमें बहुत अच्छे लोग होते हैं। अच्छे लोगों से मानना है ऐसे लोग जो हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं और उनसे जुड़ने वाले लोगों के अंदर भी एक सकारात्मक सोच जागृत होती है। और आप लोग तो जानते ही होंगे की जिस जगह पर सकारात्मक विचार होते हैं वहीं सफलता मिलती है।

कुछ ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां होती हैं जिनके लोग सिर्फ लोगों को कंपनी से जोड़ने की बात ही करते हैं। उन कंपनियों में किसी भी प्रकार के ज्ञान या सकारात्मक विचारों  पर बात नहीं होती है। ऐसी कंपनियों से दूर रहे क्योंकि जहां ज्ञान नहीं वहां सफलता पाना तो असंभव ही होता है।

3. कंपनी में लीडर कैसे हैं? Leader’s in Company

हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मैं अच्छे लीडर का होना बहुत ही जरुरी होता है। ऐसे कंपनियों में लीडर वह होते हैं जो अपने ग्रुप के लोगों के साथ अपने ज्ञान को अच्छे से बंटते है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की सफलता उसमे बनने वाले लीडर्स पर निर्भर करता है।

अगर अच्छे लीडर होंगे तो नए लोगों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी और सफलता पाना आसान होता है। परंतु बिना लीडर्स के कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सफलता प्राप्त नहीं कर सकती।



4. कंपनी में ट्रेनिंग कैसा दिया जा रहा है? Training Procedures in Company

यहां सबसे जरूरी चीज है जो हर किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी और उसमें काम करने वाले लोगों के लिए बहुत ही जरूरी होता है और वह है ट्रेनिंग का तरीका। कंपनी के लोग और कंपनी तभी आगे पढ़ सकती है अगर कंपनी में रात दिन ट्रेनिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता हो।

ट्रेनिंग का मतलब लोग जोड़ने का ट्रेनिंग नहीं बल्कि ट्रेनिंग का मतलब होना चाहिए अपने कंपनी के प्रोडक्ट या उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने का ट्रेनिंग। इसमें एक बेहतर उत्पाद और लोगों को उससे होने वाले फ़ायदों के बारे में जानना बहुत ही जरुरी होता है। याद रखें जो कंपनी आपके  व्यक्तित्व विकास के लिए आप को ट्रेनिंग न दे रही हो, या आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा न देती हो तो ऐसी कंपनियों से दूर ही रहें।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने के फायदे? Network Marketing Joining Benefits in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे इन्वेस्ट करना एनी सभी व्यापार के मुकाबले सबसे कम होता है और इसमें नुक्सान का डर बहुत कम होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी कंपनी या प्लेटफॉर्म है जहां आप बहुत कम उम्र में बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने पर आपको इतना सम्मान मिलेगा जितना एक बड़े नेता को भी नहीं मिलता है।

अगर नेटवर्क मार्केटिंग में आप एक बार अच्छी मेहनत करके अपना एक अच्छा ग्रुप बना लेते हैं तो जीवन भर आपकी कमाई होती रहेगी। परंतु मेहनत तो आपको जीवन भर करना होगा ताकि आप और बेहतर बने और आगे बढ़ें।

अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां हमेशा अपने काम करने वाले लोगों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग तथा सकारात्मक विचार प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

अगर आप एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े हुए हैं तो भले ही आप उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में असफल हो जाए आप उस कंपनी से मिले ज्ञान की मदद से अपने जीवन में किसी ना किसी क्षेत्र में जरूर सफलता प्राप्त करेंगे।

एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने पर धीरे-धीरे हर किसी काम करने वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास होता है और उसे बहुत ज्यादा प्रेरणा भी मिलती है जिससे वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने की ताकत रखता है।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां अपने ट्रेनिंग के माध्यम से मन से नकारात्मक भावनाओं को निकाल देते हैं और सकारात्मक भावनाओं को दिन रात भरने की कोशिश करते हैं जो हर व्यक्ति के लिए एक अच्छी बात है।

दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां ही ऐसी कंपनियां होती हैं जहां बिना किसी कमाई के लोग इतना प्रेरित रहते हैं जबकि सरकारी या गवरमेंट नौकरी करने वाले व्यक्ति अच्छे वेतन, और आराम से रहने पर भी इतने प्रेरित और लगन से अपना काम नहीं करते हैं।

अगर आपको स्टेज चढ़ने पर डर लगता है, लोगों से बात करने में डर लगता है तो किसी ना किसी अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से भले ही कुछ दिनों के लिए जरुर जुड़ें क्योंकि इससे जुड़ने के बाद आपके यह सब डर दूर हो जायेंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा।

नेटवर्क मार्केटिंग की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपने मनचाहे समय में इसमें काम कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में उम्र, जाति, या शिक्षा का उतना महत्व नहीं होता है जितना कि उस कंपनी से मिले हुए ट्रेनिंग का महत्व होता है। अगर आपने उस कंपनी द्वारा दिए गए ट्रेनिंग को अच्छे से सीखते हैं समझते हैं तो वही काफी है।

अंत में बस मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूँ नेटवर्क मार्केटिंग रातों-रात आमिर बनाने वाला व्यापार नहीं है इसमें सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बुरे नहीं होते हैं कुछ ख़राब घोटाला वाली कंपनियां इस बिज़नस को ख़राब बना रही हैं।





*Vestige Marketing Pvt Ltd ...*

*एक ऐसा बिज़नेस जहाँ से हम डेली यूज़ के प्रोडक्ट यूज़ करके इनकम कर सकते है। जैसे टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, शैम्पू, हेयर आयल, चाय, कुकिंग आयल, आदि। ये वो प्रोडक्ट्स है जो हमारे घर में डेली यूज़ होते है। इन सभी प्रोडक्ट्स को यूज़ करके मात्र 4 माह में कम से कम 10,000 रु से लेकर 15,000 रु प्रति माह कमा सकते हैं*
*FREE JOINING NO INVESTMENT*
*सिर्फ दुकान बदले, अपनी लाइफ बदले...*
1- Retail Profit - 10% से 20%
2- Performance Bonus - 5%से 20%
3- Director Bonus - 14%
4- Leadership Bonus - 15%
5- Travel Fund - 3%
6- Car Fund - 5%
7- House Fund - 3%
8- scheme 10-%

नोट :- यह सभी income Business Volume (BV) पर आधारित हैं
तो फिर देर किस बात की। ना कोई Deposit, ना कोई Hidden charges, Free JOINING,
सिर्फ दुकान बदले और पैसे कमाये।
🙏🌹

100% लीगल वर्क करो और नाम कमाओ क्यूकी बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि
"जिसने 'जन' कमा लिया, समझो उसने 'धन' कमा लिया।"
FREE JOINING
UNLIMITED INCOME
NO INVESTMENT
PART TIME.

To join one of the fastest  Champion Team  वेस्टीज वि टीम ...

This is ALEKHA MAHANANDA, let’s join Vestige family by holding my hands.

Use the referral code mention below while registering yourself through Vestige app.

      Code : REF56D86F3
     
      Wish you wealth !

CLICK THE LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vestigeshopping&hl=en


#VESTIGE_ही_क्यों ?

आप कहते है...मुझे VESTIGE की जरुरत नहीं या मैं VESTIGE नहीं कर सकता, या मैं नहीं कर पा रहा हुँ |

🎯 1. दोस्तों VESTIGE की जरुरत आपको नहीं, आपके परिवार को है।

🎯 2. कोई काम तभी किया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो |
जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता,
इसके लिए निरंतर सही प्रयास और सही मौके की तलाश होना जरुरी है।

🎯 3  यदि आपके पास सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे | मुर्गी का या अंडे का..??

🎯 4. आप अपनी कार का बीमा करवाते हैं ..क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता है ?

🎯 5. कार में चार पहिये होते हैं फिर भी पांचवाँ रखना जरुरी क्यों है ??
रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च ?

🎯 6. बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है।

🎯 7. दोस्तों VESTIGE आपकी और आपके परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य तय करता है। कुछ ज्यादा प्रयास करने होंगे। कुछ ज्यादा कदम चलने होंगे।

🎯 8. आपको VESTIGE* करते समय होने वाले challanges देखने से ज्यादा जरुरी सफलता की स्थिति में मिलने वाली राशि, मान सम्मान और आर्थिक आजादी को देखना चाहिये।

🎯 9. क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है ? आप ही बच्चों की शिक्षा तथा भविष्य का प्रबंध करेंगे। जरा गौर करें |

🎯 10. जब आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते हैं तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है ?

🎯 11. जब भीड़ में आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है, तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?

🎯 12. आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते हैं ?

🎯 13. यदि आप अपने पूरी क्षमता के साथ 8 -10 घंटा की व्यवसाय या जॉब करके भी अपने आपको, अपनी फैमिली को संतुष्ट नहीं कर पाते तो आपको इस व्यवसाय की सख्त जरुरत है।

🎯 14. एक बार आधी रात को उठ कर अपने परिवार के सदस्यों को सोते हुए देखें, वो सिर्फ आपके कारण निश्चिन्त भाव से सो रहे होते हैं, तो क्या आपने उनके लिए कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जो उनको हमेशा सुकून दे सके ?

🎯 15. यहाँ आपके परिवार की सुरक्षा, सपनों को नए आयाम दिए जाते है | फिर भी आप कह रहे है आपको  VESTIGEजैसे business की आवश्यकता नहीं । लेकिन क्यों ?

🎯 16. एकबार अपना बेटा या बीबी या माँ बाप बनकर विचार कीजिये की वो आपको किस रूप में देखना चाहते हैं |

🎯 17. दोस्तों निर्णय आपका है..क्योंकि परिवार भी आपका है आपका केवल प्रतिदिन 2-4 घंटे, 2-3 साल आपके और आपके परिवार में 'U' टर्न ला सकता है।

मेरा काम आपको  VESTIGE के बारे में बताना है, VESTIGE करना या न करना आपकी अपनी सोच...!

दुनियाँ के लाखों, पुरुष, युवा, बुजुर्ग इस व्यवसाय से आज अपने सपनों की जिंदगी, आर्थिक आजादी, समय की आजादी, मान-सम्मान् पा रहे हैं l

आप भी उनकी तरह #VESTIGE  के एक कामयाब इंसान बन सकते हैं l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ