EPFO खाते को Aadhar से लिंक करना हुआ अनिवार्य, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
यह फैसला खाताधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अगर आप अपने ईपीएफ अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करते हुए तो आपको समय समय पर सभी अपडेट मिलते रहेंगे.
स्टेप 1.
अपने आधार नंबर को अपने PF अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको Online Services >> e-KYC Portal>> link UAN aadhar पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नबंर सबमिट करना होगा.
स्टेप 2.
अगले स्टेप में आपके फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इस ओटीपी को वेबसाइट की सेक्शन में सबमिट कर दीजिए. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर सबमि करना होगा. इसके बाद आप प्रोसीड टू ओटीपी वैरिफिकेशन पर क्लिकर करना होगा. अपको अपने आधार डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जनरेट करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार नंबर आपके EPF अकाउंट से लंक हो जाएगा.
कैसे करें ऑनलाइन क्लेम (How to claim PF online)
- ऑनलाइन क्लेम सबमिट करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट http://www.epfindia.com/site_en/ पर जाना होगा.
- यहां आपको ऑनलाइन क्लेम का ऑप्शन दिखेगा.
- ऑनलाइन क्लेम ऑप्शन क्लिक करने पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक खुलेगा.
- यहां पर मेंबर को अपना यूनीवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन और पासवर्ड फीड करना होगा.
- इसके बाद क्लेम सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
- इसके बाद विड्रॉल फॉर्म को कंपनी में जमा नहीं करना होगा.
इसे ध्यान से पढ़ें :
यह सब भी पढ़े:
0 टिप्पणियाँ
HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW