Header Ads Widget

आधार कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक कैसे करे-link Aadhaar card with Income Tax Returns (ITR)

 

आधार कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक कैसे करे-link Aadhaar card with Income Tax Returns (ITR)

आधार कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक कैसे करे ऑनलाइन

क्या आप हर एक साल Income Tax Return Filing करते है. यदि हाँ तो जान ले की Aadhar Card को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक करना अनिवार्य है. अगर, आप इनकम टैक्स इंडिया के ऑफिसियल पोर्टल पर जाके Income Tax Aadhar Link नहीं करवाते हैं तो आपका efiling सबमिट नहीं लेगा. इसलिए इनकम टैक्स Aadhar KYC करना आवश्यक हैं. ध्यान रहे, आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दोनों को जोड़ना है ITR से.

यह बात भी जान ले की ऑनलाइन आयकर इ-फिलिंग करने के लिए आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक भी करना जरुरी है. जब, आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड सफलतापूर्वक इनकम टैक्स यूजर आईडी से जुड़ जाता है तो तभी आप ITR ई-फाइलिंग कर पाएंगे.

किन-किन लोगों को इनकम टैक्स में आधार ऐड या अपडेट करने की आवशयकता नहीं है:

  • NRI, OCI , POI इत्यादि जो भारत में नहीं रहते है लेकिन यहाँ बिज़नेस करते है.
  • विदेशी नागरिक जो भारत में रह रहे हैं.
  • वरिष्ठ नागरिक जिनका आयु 80 साल से ज्यादा है.

AADHAR CARD KO INCOME TAX RETURN SE LINK KAISE KARE E FILING के लिए
यह बात जान ले की इनकम टैक्स रिटर्न को आधार कार्ड से जोड़ने का कोई डायरेक्ट मेथड नहीं है. आपको अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा. जब पैन नंबर आधार से जुड़ जायेगा तो समझ जाइये की ITR इ-फिलिंग आधार से जुड़ गया है. लिंक करने के लिए दो तरीका है: ऑनलाइन और स्मार्टफोन के द्वारा.

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग को आधार कार्ड से लिंक करे ऑनलाइन कंप्यूटर से:

  1. पहले, ITR e-filling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
  2. “Quick Links” सेक्शन के निचे लिंक आधार का ऑप्शन मिलेगा.
  3. अब, पैन नंबर, आधार नंबर, अपना नाम, और कैप्चा कोड भरे.
  4.  अंतिम में, लिंक आधार बटन पर क्लीक करे.
  5. अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर ITR लिंकिंग स्टेटस शो होगा.

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग को आधार नंबर से जोड़े स्मार्टफोन में SMS के द्वारा:

स्मार्टफोन या सिंपल फोन का SMS ऐप खोले और न्यू मैसेज क्रिएट करे और निचे दिए गए फॉर्मेट में टाइप करके 567678 या 56161 पर भेज दें.  मैसेज भेजने के बाद एक कन्फर्मेशन रिप्लाई भी आएगा की आपका इनकम टैक्स आधार लिंक हो गया है.

SMS Format: UIDPAN <space> आधार नंबर <space> पैन नंबर

यह सब भी पढ़े:

दोस्तों, यह पोस्ट अब यहीं अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको यह पसंद आया होगा. अगर, किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट जरूर करे. आधार कार्ड से सम्बंधित सारि जानकारी के लिए के इस वेबसाइट को विजिट करते रहें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ